A Co-Educational English Medium School
प्यारे बच्चो,
हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है, जिस तरह जीने के लिए साँसों की जरूरत होती है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की भी उतनी ही जरूरत है। शिक्षा मतलब केवल नौकरी पाना ही नहीं होता है, बल्कि शिक्षा हमें समाज में जीने योग्य बनाती है, शिक्षा ही हमें अच्छे-बुरे की पहचान कराती है, शिक्षा ही हमें अपने हक के लिए लड़ना सिखाती है, एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है। शिक्षित व्यक्ति समाज में जागरूकता लाते हैं। शिक्षा आत्मविश्वास विकसित करती है और शानदार व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा शरीर मृत समान है।
प्रिय अभिभावक गण,
यह भी कहा जाता है कि जो माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा नहीं देते हैं वे बच्चों के शत्रु समान हैं, बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाईयों को नहीं छू सकता। आपसे निवेदन है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए आप भी हर सम्भव प्रयास करें, जैसा कि फ्यूचर लीडर्स स्कूल ऐसी सुदृढ़, जीवित व सम्पूर्ण शिक्षा की कल्पना करता है जो मानवीय प्रयास के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता उत्पन्न करवाये। विद्यालय बच्चों को ऐसी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है जो उनमें बौद्धिक, सामाजिक व सांस्कृतिक सजीवता का प्रसार कर सके। विद्यालय ऐसी शिक्षा प्रक्रिया व वातावरण उत्पन्न करने की दिशा में प्रयासरत है जो भावी पीढ़ी को उभरते हुए ज्ञानाधारित समाज में सार्वभौमिक नेता बनने में सक्षम कर सके। बच्चों के सम्पूर्ण विकास हेतु विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षण का समर्थन करता है। हम ऐसा तनावरहित अधिगम वातावरण उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं जिससे बच्चे कार्यसक्षम, आत्मविश्वासी व उद्यमशील नागरिक बनें। जो प्रसन्नता के साथ शान्ति व सद्भाव का प्रयास करें।
मेरी शुभकामनाएं!
सस्नेह
वीरेन्द्र सिंह
संरक्षक